प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम / कल्चुरी सोशल ग्रुप द्वारा नेहरू पार्क में मकर सक्रांति पर्व पर महिलाओं द्वारा हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुष्पा चौकसे एवं कविता चोकसे द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया एवं सभी ने एक दूसरे को सौभाग्य सामग्री देकर सुहाग की मंगल कामना की। इस अवसर पर ग्रुप की संयोजिका मोनिका चौकसे, पदमा चोकसे, शोभा चौकसे, माधुरी शिवहरे, मोहिनी शिवहरे, शीलू जैसवाल, जया राय, आरती चौकसे, संध्या चौकसे, सोनाली चौकसे, रश्मि चौकसे, पिंकी चौकसे आदि उपस्थित रहे।