प्रदीप गुप्ता / नर्मदापुरम /आयुष विभाग द्वारा जिले में आयुष स्वास्थ्य मेगा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम पांजराकला में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू लता पटेल एवं विशेष अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कुलश पटेल उपस्थित रहे। शिविर में जिला आयुष अधिकारी नर्मदापुरम डॉ. प्रदीप कटिहार, डॉ. शैलेन्द्र आर्य, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय उइके, डॉ.ममता जॉर्ज, होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ.मोहन मालवीय, डॉ.आसिया सिद्दीकी, यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ.युसुफ अली, कुमारी चित्र राठोर सहित आयुष, स्वास्थ्य, पंचायत आदि विभागों के कर्मचारी तथा गांव के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।
मेगा शिविर में आयुर्वेद के 691, होम्योपैथी के 407 तथा यूनानी के 204 इस तरह कुल 1304 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में योग अभ्यास कराया गया और औषधी, आयुष रक्षा किट एवं त्रिकुट क्वाथ चूर्ण आदि का भी वितरण किया गया।