प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम / विधायक नर्मदापुरम डॉ. सीतासरन शर्मा की अनुशंसा पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा 7 कार्य के लिए 8 लाख 28 हजार 728 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत नर्मदापुरम अंतर्गत ग्राम पंचायत रायपुर में एक नाव/डोंगा खरीदने के लिए 90 हजार रूपए, नर्मदापुरम के वार्ड 10 रायपुर- बांद्राभान तिराहे पर चबूतरा निर्माण के लिए 99 हजार 641 रूपए, वार्ड 25 खोजनपुर क्षेत्र में सार्वजनिक चबूतरा निर्माण के लिए 49 हजार 962 रूपए एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्मदापुरम में बाउण्ड्रीवाल निर्माण के लिए 1 लाख 99 हजार 460 रूपए, नर्मदापुरम के वार्ड 12 नंदबिहारी कालोनी में संतोष मीना के प्लाट से हरगोविंद शुक्ला के मकान तक सीमेंट सड़क निर्माण के लिए 1 लाख 47 हजार 441 रूपए, वार्ड 23 मारूति नगर में बेनी प्रसाद सराठे के मकान से जगदीश यादव के मकान तक सीमेंट सड़क निर्माण के लिए 94 हजार 783 रूपए एवं इसी वार्ड में अमित तिवारी के मकान से रमजीत सिंह के मकान तक सीमेंट सड़क निर्माण के लिए 1 लाख 47 हजार 441 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।