प्रदीप गुप्ता / नर्मदापुरम / विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह की अनुशंसा पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा 6 कार्य के लिए 8 लाख 92 हजार 657 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम वार्ड 23 चंदन नगर देवीमंदिर के पास सार्वजनिक चबूतरा निर्माण के लिए 98 हजार 22 रूपए, जनपद पंचायत केसला अंतर्गत ग्राम पंचायत सोमलवाड़ा में हनुमान मंदिर के पास टीनशेड निर्माण के लिए 75 हजार रूपए, ग्राम पंचायत मरोड़ा में पाल मोहल्ले में सार्वजनिक चबूतरे पर छत निर्माण मनरेगा सहयोगन से करने के लिए 2 लाख 48 हजार 99 रूपए जिसमें मनरेगा की राशि 48 हजार 99 रूपए शामिल है, जनपद पंचायत माखननगर अंतर्गत ग्राम पंचायत गनेरा में खेड़ापति मंदिर के बाजू में मनरेगा सहयोजन से सार्वजनिक कक्ष निर्माण के लिए 1 लाख 71 हजार 536 रूपए जिसमें 21 हजार 536 रूपए की राशि मनरेगा की शामिल है, ग्राम पंचायत तालकेसरी में स्वागत गेट निर्माण के लिए 2 लाख 50 हजार रूपए एवं इसी ग्राम में रामसाध बाबा के पास सार्वजनिक चबूतरा निर्माण के लिए 50 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।