प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम /अखिल भारतीय कांग्रेस (AICC) कमेटी महासचिव के. सी. वेणुगोपाल द्वारा जारी सूची में मध्यप्रदेश लोकसभा की SC ST रिजर्व सीट पर लीडर डेवल पमेंट मिशन (LDM) में बैतूल– हरदा –हरसूद (एस टी) लोकसभा क्षेत्र के लिए लोकसभा समन्वयक पद पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय की नियुक्ति की गई है। उक्त नियुक्ति को लेकर राजकुमार केलू उपाध्याय ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा मुझे जो महती जिम्मेदारी सौंपी गयी है, उसे पूर्णत: निष्ठा, कर्मठता से निभाउंगा। उन्होंने इस दायित्व के लिए AICC अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, श्रीमती सोनिया गांधी , राहुल गांधी , श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा , के सी वेणुगोपाल , के राजू व मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का आभार व्यक्त किया है।