प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम /म.प्र. कुर्मी क्षत्रिय समाज का युवक युवती परिवार परिचय सम्मेलन 22 जनवरी 2023 को पटेल काॅलेज, रातीबड़, भोपाल मे प्रातः 10:30 बजे से संध्या 5:00 बजे तक आयोजित रहेगा।समाज के राष्ट्रीय युवा महासचिव अरूण कुमार पटेल ने बताया कि 22 जनवरी के लिए लगभग 800 से अधिक युवक-युवतियों का रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो चुका है एवं निरंतर प्रक्रिया जारी है । म.प्र. के साथ साथ अन्य प्रदेशों से भी युवक-युवतियों के रजिस्ट्रेशन पूर्ण हुए हैं । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राषट्रीय अध्यक्ष एल.पी.पटेल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता. कुर्मी समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश शासन के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल करेंगे। प्रदेश महासचिव जी.एल. पटेल ने समाज के सभी लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग परिचय सम्मेलन में भागीदार बने। समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ वी. एस. निरंजन ने कार्यक्रम आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए राष्ट्र में अन्य प्रदेशों के दौरे में अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह जारी रखा हैl
प्रदेश के युवा अध्यक्ष तेज कुमार गौर, महिला अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेड़े और छात्र शाखा के अध्यक्ष राम पटेल, राष्ट्रीय आईटी शाखा प्रमुख प्रशांत पटेल सहित राष्ट्रीय एवं प्रदेश के समस्त पदाधिकारियों तथा महिला शाखा छात्र शाखा और युवा शाखा के पदाधिकारियों द्वारा आयोजन को सफल बनाने में अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह अलग-अलग जिले और क्षेत्रों में सक्रियता पूर्वक किया जा रहा है और आयोजन में सभी सामजिक बंधु उपस्थित रह कर युवक युवती परिचय सम्मेलन के अवसर में प्रतिभागियों का अभिनंदन कर शुभकामनाएं व्यक्त करेंगे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722