प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.एस. रावत द्वारा आकस्मिक रूप से सीनियर जनजाति छात्रावास से सेमरी खुर्द पहुँच कर यहां छात्रों के साथ समय व्यतीत किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों को केरियर मार्गदर्शन भी प्रदान किया। श्री रावत द्वारा छात्रों को अत्यन्त महत्वपूर्ण टिप्स देते हुए सर्वप्रथम लक्ष्य निर्धारित करने, उसे प्राप्त करने के लिए समर्पित भाव से प्रयास करने के लिए कहा। सीईओ श्री रावत ने छात्रों के साथ 8-8 ओवर का क्रिकेट मैच भी खेला। क्रिकेट संबंधी संपूर्ण किट भी उनके द्वारा छात्रों को प्रदान की। तत्पश्चात विद्यालय की जूनियर एवं सीनियर टीम के कबड्डी मैच का आनंद लिया। श्री रावत के साथ सहायक संचालक (शिक्षा) जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम संजय द्विवेदी भी उपस्थित रहे। शाला- प्राचार्य, खेल- प्रशिक्षक, छात्रावास अधीक्षक एवं शाला के शिक्षक, खेल प्रेमी नागरिक भी अधिकारी के भ्रमण के समय उपस्थित रहे।