प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम / अ.भा. कायस्थ महासभा द्वारा भगवान श्री चित्रगुप्त मंदिर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मोत्सव हर्षोल्लास एवं उनहें नमन कर मनाया। सर्वप्रथम भगवान श्री चित्रगुप्तजी की पूजा, अर्चना एवं आरती की गई। इसके बाद सभी चित्रांशों द्वारा नेताजी के चित्र परमाल्यार्पण करके दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पदल चढाये गये एवं उनहें नमन किया गया। जिलाध्यक्ष राजीव खरे द्वारा उनके जीवन, चरित्र, सिद्धांतों के बारे में आज के संदर्भ में व्याख्यान दिया गया। उसके बाद अन्य चित्रांशों द्वारा भी उनके द्वारा उठाए गए क्रन्तिकारी सिद्धांतों एवं वचनों के बारे बताया गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राजीव खरे के अलावा मुकेश कानूनगो, सुरेश सक्सेना, अशोक श्रीवास्तव, अजय निगम, राजेश कुलश्रेष्ठ, आदित्य नारायण श्रीवास्तव, सांई वर्मा तथा सुश्री जयबाला निगम, श्रीमती प्रीति खरे, सुमन वर्मा, विनीता कानूनगो, श्रीमती मंजु वर्मा, कु.रितु कुलश्रेष्ठ आदि उपस्थित रहे। आभार मुकेश कानूनगो द्वारा किया गया ।