प्रदीप गुप्ता/ नर्मदा पुरम / कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं तहसीलदार शैलेन्द्र बडोनिया के निर्देशन में नपा सीएमओ नवनीत पांडे शहर को सुंदर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। श्री पांडे ने जब से नपा सीएमओ का पदभार संभाला है उनके कार्य करने की कार्यप्रणाली स्पष्ट नजर आ रही है। सालों बाद शहर को कोई जिम्मेदार अधिकारी मिला है। बता दें कि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र पांडे ने जो शहर को सुंदर बनाने का सपना देखा था अब वह पूरा होता दिख रहा है। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पांडे ने अपने कार्यकाल में शहर को सुंदर बनाने हर प्रयत्न किया था। टेलीफोन टेलीफोन एक्सचेंज चौराहे पर नर्मदा पुरम के नाम लिखे बोर्ड लगा है जिससे बाहर से आने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा।
मिली जानकारी के अनुसार इसी तरह अन्य चौराहों को भी सुंदर बनाया जाएगा। शहर की सौंदर्यीकरण में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। 28 तारीख को मनाने जा रहे नर्मदा जयंती महोत्सव एवं शहर के गौरव दिवस के उपलक्ष में तैयारियां चल रही हैं एवं सेठानी घाट को इस तरह सजाया गया है जिसे देखकर सैलानियों का मन मुग्ध हो जाएगा। नर्मदा जयंती महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेंगे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722