प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम / विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा कलेक्टर के नाम थाना कोतवाली में तहसीलदार शैलेंद्र बडोनिया को ज्ञापन सौंपा।जिला धर्म प्रसार प्रमुख प्रखर राज शर्मा द्वारा ज्ञापन के माध्यम से शासन को सूचित किया गया कि शाहरुख खान और दीपिका की पठान फिल्में में बेशर्म रंग गाने के एक सीन में दीपिका ने केसरी रंग की बिकिनी पहनकर जिस प्रकार अभद्र चित्रण समाज के सामने प्रस्तुत किया है और जिस तरह हिंदुओं की भावना को आहत किया है। फिल्म इंडस्ट्रीज में इस प्रकार की घटना पहले भी कई बार फिल्मों में की गई है, फिल्म जगत में भगवा रंग का अपमान करने की साजिश हमेशा होती रही है, पर आज हिंदू समाज जाग चुका है। अब फिल्मों में हिंदू समाज के प्रति हो रही किसी भी अभद्र घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल इस प्रकार के कृत्यों की कड़ी निंदा करता है तथा कलेक्टर से आग्रह करता है कि भविष्य में इस प्रकार यदि कोई फिल्म बनाने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। अभद्र चित्रण प्रस्तुत कर रही फिल्म को बैन किया जाए। फिल्मों में हिंदू देवी देवता का चित्रण किसी भी गलत तरीके से ना किया जाए यदि भविष्य में हिंदू समाज को किसी भी प्रकार से गलत चित्रण कर प्रस्तुत किया जाता है तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल इनके खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगा। ज्ञापन में जिला संयोजक निति मेषकर, नगर संयोजक दिनेश कीर, नगर उपाध्यक्ष गोलू बाथरे, ग्रामीण संयोजक आदित्य मेहरा, हिंदू राष्ट्र परिषद जिला अध्यक्ष महेश सोनी, आयुष सिंह, पुनीत गौर बसंत सिंह मेहरा, संदीप दुबे, साहिल यादव, सुमित यादव, अनिल मालवीय, रोहित मीणा, बनवारी चौरे, राजीव चौकसे, राजा बघेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।