प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम /(सिवनी मालवा) विकासखंड सिवनी मालवा में 13वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस जनपद पंचायत सभागृह में अनिल जैन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में मनाया गया। इस कार्यक्रम में शहरी क्षेत्र के बीएलओ तथा नवीन मतदाता एवं बुजुर्ग मतदाता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विजय सिंह राजपूत जन शिक्षक द्वारा किया गया। सर्वप्रथम बीएलओ द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया नायब तहसीलदार प्रमेश जैन द्वारा मताधिकार का महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। उसके पश्चात तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि वोट के महत्व समझें लोकतंत्र में मताधिकार सबसे आवश्यक है। किसी के बहकावे में भी नहीं आना चाहिए कि मताधिकार का उपयोग अपने मन एवं विवेक के अनुसार करना चाहिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा सभी बीएलओ को बधाई दी गई तथा बताया गया कि आधार से मतदाता परिचय पत्र लिंक हो गए हैं। विधान सभा सिवनी मालवा में सबसे अच्छा काम हुआ है। इसके पश्चात एसडीएम द्वारा मतदाताओं को शपथ दिलाई गई भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के संदेश को मतदाताओं को बनाया गया मतदाता दिवस पर नवीन मतदाताओं को माला पहना कर तथा बेच लगाकर स्वागत किया गया था बुजुर्ग मतदाताओं का साल श्रीफल से स्वागत किया गया आभार व्यक्त नायब तहसीलदार ललित सोनी द्वारा किया गया।