प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम / 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर कमिश्नर कार्यालय में कमिश्नर नर्मदापुरम श्रीमन् शुक्ला ने ध्वजारोण किया। इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त आर पी सिंह, उपायुक्त राजस्व अंजली जोसफ, संयुक्त आयुक्त जी सी दोहर सहित कमिश्नर कार्यालय कृषि, जनसंपर्क आदि विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके पूर्व कमिश्नर श्री शुक्ला द्वारा कमिश्नर निवास पर भी ध्वजारोहण किया गया।