नर्मदापुरम। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशाल तिरंगा रैली निकाली गई जो भोपाल चौराहा से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए एनएमबी कॉलेज के पास रैली का समापन किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही युवाओं द्वारा भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों से बोलते हुए रैली निकाली गई। आयोजनकर्ता सौरभ चौहान ने बताया कि हम साथ- साथ मित्र मंडली एवं जिगरी ग्रुप की और से तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ भोपाल चौराहा से किया गया जो शहर के मुख्य मार्ग जिसमें सत्रस्ता, जयस्तंभ चौक, सराफा चौक, मछली चौक, इंदिरा चौक, नेहरू पार्क से होते हुए कोठी बाजार से एनएमबी कॉलेज के पास रैली का समापन किया गया। सफल कार्यक्रम की सभी युवाओं का धन्यवाद एव आभार। इस अवसर पर सौरभ चौहान, राज घ्यारे, सुमित ठाकुर, राहुल चौरे, रोहित मेहरा, रविकांत ठाकुर, धनपाल सिंह राजपूत, देवराज बिसेरिया, रोहित बिसेरिया, दुर्गेश परमाल, अरुण वर्मा, विशाल यादव, कवि टेकाम, प्रफुल्ल जोशी, वाहिद अली, यासीन मंसूरी, चंदू पटेल, आयुष झा, कार्तिक निगम, अरुण यादव, सजल राजपुत, अनुज राजपुत, विक्की संतोरे, ऋषभ संतोरे, योगेश राजपुत, विजय बिल्लौर, आशीष चौधरी, पीयूष तिवारी, मनोज रावत, आयुष मालवी, गोविंदा चौहान, अमन जोशी, राजवीर ठाकुर, अभय चौरे, मंजीत तोमर, देवकी यादव, हर्ष गौर, कार्तिक निगम सहित हम साथ- साथ है मित्र मंडली एव जिगरी ग्रुप के सभी सदस्य मौजूद रहे।