प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम /108 श्रीमद् भागवत महापुराण 28 जनवरी से 3 फरवरी की व्यवस्थित व्यवस्थाओं के लिए माँ ललिता आश्रम में आज बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष रूप से 28 तारीख की कलश यात्रा के विषय में चर्चा की गई। विवेकानंद घाट से माँ ललिता आश्रम के मध्य अनेकानेक सामाजिक संगठनों द्वारा 108 ब्राह्मणों का तथा ब्रह्मवेदामृत पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी श्री श्री 1008 श्री विश्वेश्वरानंद जी महाराज का स्वागत सम्मान करने का स्थान सामाजिक संगठनों ने चयन किया। एलआईसी ऑफिस के सामने श्रीमती नीरजा फौजदार के द्वारा एवं श्रीमती दुर्गा भदोरिया सदस्य राष्ट्र सेविका समिति मीनाक्षी चौक पर स्वागत करेंगे। रश्मि कहार सामाजिक कार्यकर्ता प्रभा कांप्लेक्स के सामने महिला सदस्यों द्वारा पुष्प वर्षा करेंगे। नारायण नगर के सामने अखिलेश मिश्रा मित्र मंडल, शांति नगर के पास राहुल तोमर, हरियाली चौक पर पूर्व पार्षद प्रकाश शर्मा मित्र मंडल, तृप्ति मेडिकल के पास अमित नायक, हंस राय, हाउसिंग बोर्ड दुर्गा मंदिर के पास मनोज चौरे, पंचवटी के चौराहे पर अनिल आर्य तथा जितेंद्र राठौर मित्र मंडल, पेंशनर पॉइंट पर पवन अग्रवाल सहित अनेकानेक शिव भक्त 108 ब्राह्मणों का कलश यात्रा का स्वागत करेंगे। बैठक में उपस्थित हुए हंस राय, कैप्टन करैया, मुकेश नागर, मुन्ना उपाध्याय, सुषमा चौबे, योगेंद्र श्रीवास्तव, डॉ. नेमा, पवन अग्रवाल, राजीव मिश्रा, रविशंकर राजपूत, ममता राजपूत, अनिल आर्य, नर्मदा पुर कथा व्यास मंच के अध्यक्ष आचार्य निर्देश त्रिपाठी, अभिलाष शर्मा, कथा व्यास अनिल मिश्रा, राजेंद्र पुरोहित, गोविंद दास, अमित दुबे, अनुराग शर्मा, अश्विनी पांडे सहित अनेकानेक भक्त उपस्थित रहे। कथा में शामिल होने सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा जी को भी आमंत्रित किया गया है।