प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम /श्रीमद्भागवत अष्टोत्तरशत संगीतमय कथा के पंचम दिवस में बृह्मवेदामृत पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी श्री श्री 1008 श्री विश्वेश्वरानंद गिरि जी महाराज ने कहा कि वृन्दावन भगवान का घर है। वृंदावन में एक बार तीर्थराज प्रयाग ने भगवान से कहा मैं तीर्थों का राजा हूं और मुझे हर तीर्थ कर प्रदान करते हैं। आपने मुझे तीर्थों का राजा बनाया है, परंतु एक तीर्थ ऐसा है जो कभी आकर के मुझे कर प्रदान नहीं करता ऐसा क्यों भगवान। भगवान ने कहा कि बताओ वह कौन सा तीर्थ है जो तुम्हें कर प्रदान नहीं करता तब श्री भगवान से प्रयागराज ने कहा कि वह तीर्थ का नाम है वृन्दावन। भगवान ने कहा कि तीर्थराज प्रयाग हमने तुम्हें तीर्थों का राजा बनाया है ना कि अपने घर का इसलिए तीर्थ तुम्हें कर देंगे पर वृंदावन तो हमारा अपना घर है । हर सनातनी को अपने जीवन में एक बार वृंदावन की रज अवश्य धारण करना चाहिए। उपस्थित श्रोताओं को स्वामी जी ने ब्रज की महिमा का गुणगान किया। कृष्ण भगवान की बाल लीलाओं को श्रवण कराया, साथ ही कालिया दहन की कथा श्रवण कराते हुए जल संरक्षण जल संवर्धन के लिए उपस्थित श्रोताओं को संकल्पित कराया तथा गोवर्धन की महिमा का गान किया। पर्यावरण की प्रकृति की रक्षा करना हमारा परम धर्म है। आयोजन के संयोजक आचार्य पंडित अजय दुबे ने कहा स्वामी जी के मुखारविंद से कथा सुन कर नगर के धर्मावलंबी लाभान्वित हो रहे हैं। आज आश्रम में नर्मदापुरम् के विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया, नगर पालिका सीएमओ नवनीत पांडे, तहसीलदार शैलेंद्र बडोनिया, डॉ. सुनीता पांडे, डॉ. शैलेंद्र नेमा, डॉ. भरत कुमार नेमा, कथा व्यास अध्यक्ष पंडित नीरजेश त्रिपाठी , मोहनलाल चौबे, कामता शुक्ला, प्रमोद सिंह चौहान, अवधेश कुमार व्यास, अनिरुद्ध शर्मा, सुभाष पटेल, धनराज चिरानिया, जीवन लाल गौर, ओम प्रकाश शास्त्री, ओम प्रकाश दुबे, अर्चना मिश्रा, कमलेश मिश्रा, श्रीमती प्रभा मिश्रा, प्रार्थना चौधरी, रश्मि चौधरी, आरपी गोले सहित पेंशनर पॉइंट के सभी सदस्यों ने स्वामी जी का सम्मान किया तथा अंतरराष्ट्रीय जीझोतिया ब्राह्मण महासंघ के अंतर्गत केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं केंद्रीय मातृशक्ति इकाई अध्यक्ष श्रीमती सुषमा चौबे के मार्गदर्शन में जिला नर्मदा पुरम इकाई द्वारा परम पूज्य स्वामी जी का सम्मान किया कथा व्यास ब्राह्मण समाज के द्वारा भी सम्मान किया।