प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम / प्रत्येक माह की 1 तारीख को आनंद दिवस टीकाकरण अभियान के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जिसमे जिला टीकाकरण कोल्ड चेन शाखा सहित जिले के सभी फोकल प्वाइंट का निरीक्षण जिला स्तरीय टीम द्वारा किया गया। जिसमें शीत श्रृंखला कक्ष, तापमान रिकॉर्ड एवं राजिस्ट्रो का अवलोकन जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नलिनी गोंड एवं सतीश पटेल , माधव दीक्षित, शैलेन्द्र अहिरवार तथा प्रभारी जिला मीडिया अधिकारी सुनील साहू द्वारा किया गया । समस्त रिकार्ड एवम रिपोर्ट दुरुस्त पाए गए, जिला मुख्यालय सहित जिले में 16 फोकल प्वाइंट कार्यरत हैं जहां से समस्त ग्राम स्तर तक वेक्सीन पहुंचाई जाती है।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722