नर्मदापुरम / नगरपालिका सभाकक्ष में आज खुशी का दिन था। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 43 हितग्राही अपने नवीन घर में प्रवेश कर रहे थे तो 215 हितग्राहियों को स्वीकृत पत्र प्रदान किए जा रहे थे। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र 43 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया एवं पीएमएबाय 2 के तहत नए 215 हितग्राहियों को नवीन स्वीकृत पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, नपाध्यक्ष नीतू यादव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, नपा उपाध्यक्ष अभय वर्मा, भाजपा नेता पं. पीयूष शर्मा, नोडल अधिकारी अंबक पाराशर सहित भाजपा के कार्यकर्ता, सभापतिगण, पार्षदगण और नगपालिका के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही इंदौर के विलियंट कांवेन्स सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को सीधा प्रसारण के माध्यम से सुना गया।
*नपाध्यक्ष का सराहनीय कार्य*
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा ने कहा कि भविष्य के शहर वह होंगे जहां सभी का पक्का मकान होगा। हर नागरिक को सम्मानपूर्वक जीवन मिले। उन्होंने सौगात देने पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नगरपालिका द्वारा आवास योजना में पूर्व की गलतियों को सुधारते हुए नपाध्यक्ष ने नवीन आवास स्वीकृति का जो प्रयास किया है वाकई सराहनीय पहल है।
*आवास योजना से पक्की छत का सपना होता है पूरा*
राज्य सभा माया नारोलिया ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों का घर बनाने का सपना पूरा होता है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति के सिर पर छत हो और यह योजना उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
*165 हितग्राहियों की दूसरी डीपीआर तैयार*
नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने आवास योजना की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर में 1387 आवास पूर्ण हो चुके हैं। अब प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 की नवीन डीपीआर स्वीकृत की गई है। शासन से राशि प्राप्त होते ही एक लाख रुपए की पहली किश्त पात्र हितग्राहियों को जारी कर दी जाएगी। अनुमानित 165 हितग्राहियों को दूसरी डीपीआर की स्वीकृति की कार्रवाई की जा रही है। नपाध्यक्ष श्रीमती यादव ने इस सौगात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार माना। कार्यक्रम का आभार नपा उपाध्यक्ष अभय वर्मा ने व्यक्त किया।
*फूलमाला से किया हितग्राहियों का स्वागत*
कार्यक्रम में हितग्राहियों को बुलाकर उनका फूलमालाओं से स्वागत किया गया। उन्हें शुभकामनाएं दीं तथा कहा कि जल्द प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की विशेष सौगात से आपके पक्के घर का सपना सच होगा।