प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम / स्वामी विवेकानंद जी की 159 वी जयंती के उपलक्ष में व्याख्यानमाला का आयोजन भवानी शंकर मिश्र सभागृह में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीताशरण शर्मा रहे। कार्यक्रम वशिष्ठ अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं मुख्य वक्ता के रूप में मेघराज राठी, जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक कौशलेश प्रताप तिवारी उपस्थित रहे । सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना की इसके पास उपस्थित अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया। विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा के द्वारा बताया गया कि 12 जनवरी 1863 को स्वामी विवेकानंद जी का जन्मदिवस युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। विदेशी सांस्कृतिक प्रतिक्रिया के स्वरूप 19वीं सदी के प्रारंभ में ही पुनर्जागरण की चेतना का पादुभाव हुआ। जिसके प्रथम प्रवक्ता राजा राममोहन राय एवं अतिथ्य विवेकानंद जी थे।
नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि रामकृष्ण मिशन की स्थापना स्वामी विवेकानंद ने की थी। जो रामकृष्ण परमहंस के शिष्य थे, उनकी कहानी जहाज में पेपर पढ़ने का उदाहरण एवं विश्व में हिंदुत्व को लेकर विश्लेषण दिया गया है। संभाग समन्वयक कौशलेश प्रताप तिवारी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी ने 1 मई 1897 रामकृष्ण मिशन की स्थापना की, रामकृष्ण मिशन स्वास्थ्य, शिक्षा, आपदा प्रबंधन एवं राहत ग्रामीण प्रबंधन और आदिवासी कल्याण के लिए काम करते थे। उन्होंने 15 सितंबर 1893 में स्वामी जी की कहानी शांति की खोज, रेलवे स्टेशन की कहानी, अंधविश्वास के पाखंड की कहानी, मिशीगन नदी का किनारा, कुए के मेंढक की कहानी के बारे में बताया। स्वामी विवेकानंद ने 11 सितंबर का शिकागो में हुए विश्व धर्म सम्मेलन में एक बेहद चर्चित भाषण दिया था। मुख्य वक्ता मेघराज राठी ने अपने उद्बबोधन में बताया कि स्वामी विवेकानंद सार्वभौमिक सहनशीलता में ही नहीं विश्वास नहीं रखते। बल्कि हम विश्व के सभी धर्मों को सत्य के रूप में स्वीकार करते हैं। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन जिला समन्वयक राजेश सिसोदिया के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्कूल छात्र छात्रा, मयूर मालवीय, दीपक अग्रवाल, राकेश जाधव ने स्वामीजी पर अपने विचार प्रकट किए. कार्यक्रम में जन अभियान परिषद जिला समन्वयक राजेश सिसोदिया, सभी विकासखंड समन्वयक अनिल बोबडे, सुमन सिंह, जिले के सभी नवाकुर संस्थाएं, सभी मेंटर, राहुल प्रधान, कन्हैयालाल सराठे, विक्रम ठाकुर, त्रिलोक चंद , डॉ. नीरज जैन, योगेंद्र सिंह, प्रमोद , दीपक मालवीय, सोनिका कनौजिया सदस्यों सहित 300 सदस्यगण सम्मिलित हुए।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722