प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम/ माखन नगर रोड स्थित नंद विहार कॉलोनी फेज 1, में भगवान नंदेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चल रहा है।कालोनी के भागीरथ मीना द्वारा बताया गया कि आज द्वितीय दिवस में आचार्य पंडित नरेश परसाई द्वारा भगवान नंदेश्वर महादेव का जलवास, फलपुष्पवास, पत्तों में वास मिष्ठान वास अंग न्यास एवं हवन हुआ एवं कल भगवान का पूजन स्थापना अभिषेक एवं विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया है। जिसमें सभी धर्म प्रेमी बंधुओं के साथ साथ शहर के गणमान्य लोग एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।