प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम / भारत सरकार की एडिप योजनांतर्गत दिव्यांगजनो के लिए परीक्षण शिविरों का आयोजन 14 से 19 फरवरी तक संबंधित शिविर स्थल पर प्रात: 11 बजे से सायं 5.30 बजे तक आयोजित किये जायेंगे। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की शासन द्वारा प्राप्त निर्देशो के परिप्रेक्ष्य में दिव्यांगजनों को तीन चरणों में कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण के लिए परीक्षण एवं वितरण शिविर का आयोजन जिले में आयोजित किये जाएगें। कलेक्टर श्री सिंह ने खंड स्तर पर दिव्यांगों के लिए आयोजित होने वाले शिविर के लिए नोडल अधिकारी संबंधित निकाय के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नियुक्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत/नगर पंचायत बनखेड़ी का शिविर जनपद पंचायत बनखेड़ी में 14 फरवरी को, जनपद पंचायत/नगर पालिका पिपरिया तथा सांडा कैंट पचमढ़ी के दिव्यांगजनो के लिए शिविर का आयोजन जनपद पंचायत पिपरिया में 15 फरवरी को, जनपद पंचायत/नगर पंचायत सोहागपुर के लिए शिविर का आयोजन जनपद पंचायत सोहागपुर में 16 फरवरी को, जनपद पंचायत/नगर पंचायत माखननगर के लिए शिविर का आयोजन जनपद पंचायत माखननगर में 17 फरवरी को, जनपद पंचायत/नगर पंचायत केसला के दिव्यांगजनो के लिए शिविर का आयोजन केसला में 18 फरवरी को एवं नगरपालिका इटारसी क्षेत्र के दिव्यांगजनो के लिए शिविर का आयोजन 19 फरवरी 2023 को नगरपालिका इटारसी में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बनखेड़ी, पिपरिया, सोहागपुर, माखननगर, केसला, मुख्य नगर पालिका अधिकारी इटारसी को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के शतप्रतिशत दिव्यांगजनो जिन्हें सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग की आवश्यकता है, उन्हें शिविर स्थल पर निर्धारित समय व दिनांको पर समस्त दस्तावेजों के साथ उपस्थित कराने के लिए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को लिखित रूप में दायित्व सौंपे, ताकि पात्र दिव्यांगजनो को शतप्रतिशत सहायक उपकरण/कृत्रिम अंग प्रदान करने के लिए चयन किया जा सके। साथ ही शिविर आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करें।