नर्मदापुरम/ (प्रदीप गुप्ता- जिला ब्यूरो) आज दिनांक 12/02/2023 को चामुंडा चोराहा हनुमान मंदिर इटारसी एवं नर्मदापुरम में सेठानी घाट पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंगदल की बैठक राष्ट्रीय बजरंग के प्राॉत मंत्री जगवीर राजवंशी के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय हिंदुपरिषद के विभाग मंत्री विनोद कसार, राष्ट्रीय बजरंग दल जिलाध्यक्ष अजय ठाकूर , राष्ट्रीय बजरंग दल जिला सदस्य जीत सिंह के साथ राष्ट्रीय बजरंग दल नगर अध्यक्ष नीरज सोनपुरे की अनुसंसा पर मयंक मेहरा जी को वार्ड नं 18 का वार्ड प्रभारी तथा लोकेश यादव को वार्ड नं 20 का वार्ड प्रभारी नियुक्त किया गया।
ग्राम देहरी से पियूष पांडे, अंकित पाण्डे, मोहित अठनेरे, संदीप चौरे को ग्राम देहरी के राष्ट्रीय बजरंग दल उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। उसी प्रकार नर्मदापुरम में जिला अध्यक्ष अजय ठाकुर एवं नगर अध्यक्ष अमन सिंह कि उपस्थिति में गौरव व्यास अंश चोकसे, हर्ष सोनी, राहुल पंडित, अमन साहू, अंशु यादव, सुमित राठौर राम यादव सेंकड़ों की संख्या में जिला, नगर एवं वार्ड स्तर पर राष्ट्रीय बजरंग दल में कार्यकर्ता जुड़ रहे हैं।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722