नर्मदा पुरम / प्रदीप गुप्ता / नर्मदा कालेज में म. प्र.शासन के निर्देशानुसार ‘अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष- 2023’ के तत्वावधान मे विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत ‘मोटा अनाज स्वास्थ्य के लिए लाभदायक’ विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता और “पोषक अनाजों से संबंधित त्योहारों का महत्व” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । प्राचार्य डॉ. ओ एन चौबे के मार्गदर्शन, डॉ. रवि उपाध्याय के संयोजन में उक्त प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। परिणाम इस प्रकार रहे। स्लोगन प्रतियोगिता में रोशन नायक प्रथम,
योगेश यदुवंशी द्वितीय, आशिका उईके तृतीय रहे। पोस्टर प्रतियोगिता
में स्वीटी गंगले प्रथम, निकिता सैनी द्वितीय, दिशा कैथवास तृतीय रहीं।
विद्यार्थियों ने लोहड़ी, होली त्योहार के साथ पकवानों के पोस्टर बनाएं। डॉ. सविता गुप्ता, डॉ. आशीष तोमर, डॉ. कल्पना भारद्वाज, डॉ. अंजना यादव, डॉ. नीलू दुबे, डॉ. अर्पणा श्रीवास्तव, दीपा पालीवाल , आरती रावत, जय सिंह ठाकुर के सहयोग से प्रतियोगिताएं संपन्न की गईं।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722