नर्मदापुरम /प्रदीप गुप्ता / पचमढ़ी में दुर्घटना में हुए मृतक शुभम सोने निवासी त्रियुना जिला गोंदिया महाराष्ट्र को काली घाट के नीचे नाले से निकाल भूरा भगत प्वाइंट तक परिजनों के सुपुर्द किया गया। जिसमे एसडीईआरफ़ होमगार्ड, आपदा प्रबंधन के द्वारा रेस्क्यू किया गया, एस डी आर एफ के रूपेंद्र सौर, भूपेन्द्र शुक्ला, प्रदूम्य राजपूत, अजय यादव, अमर पासी, अमित सौर, अश्विन यादव, आपदा मित्र का विशेष सहयोग रहा। मृतक की उम्र लगभग 28 वर्ष हैं।
Video Player
मिली जानकारी के अनुसार जिसकी सगाई कुछ दिन पहले हुई थी, वो उसके साले के साथ में चौरागढ़ दर्शन के लिए आया था।00:00
00:00