बुदनी / प्रदीप गुप्ता / प्रजा पिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजयोग की शाखा वार्ड नंबर 12 गुरु बाबा कालोनी माना (बुदनी) में शिव जयंती महोत्सव के तहत एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शिव रात्रि के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला गया। नर्मदा पुरम से आई ब्रह्मकुमारी बहन सुनीता के मार्गदर्शन में, ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा जनजागरण के लिए सर पर कलश यात्रा को कार्यक्रम स्थल पर लाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के शुभारंभ में नगर पंचायत अध्यक्ष पति और सांसद प्रतिनिधि अर्जुन मालवीय, मंडल अध्यक्ष राजेश पाल, पारसद रजनी आजाद, धीरेन्द्र तिवारी, पूर्व पार्षद भोज कुमार मालवीय, सामाजिक कार्यकर्ता तबरेज गांधी, ब्रह्मकुमारी बहन निरंजना और बबिता बहन और सम्मानीय नागरिक गण उपस्थित रहे।