टीकमगढ़। मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्री औंकार सिंह तथा डाॅ. श्रीमती निवेदितामिश्रा जिले के प्रवास के दौरान बाल संरक्षण आयोग की लंबित शिकायतों के प्रतिवेदन एवं निराकरण के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक में शामिल हुईं। बैठक में आयोग के दोनों सदस्यों द्वारा जिले में बाल संरक्षण आयोग की लंबित शिकायतों के निराकरण के संबंध में प्रतिवेदन मांगा गया। साथ ही जिले में स्कूल से ड्रॉपआउट, बाल भिक्षावृत्ति, सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित नशा मुक्ति अभियान, स्वास्थ्य विभाग किये जा रहे हेल्थ चेकअप सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की तथा आवश्यक निर्देश दिये गये। इस अवसर पर अपर कलेकटर श्री पीएस चैहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ऊदल सिंह ठाकुर सहित पुलिस विभाग, श्रम, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण समिति से अध्यक्ष एवं समस्त सदस्य, स्कूल शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।