नर्मदापुरम / प्रदीप गुप्ता / ग्राम रतवाड़ा बस स्टैंड के पास आज सुबह 6:30बजे एक तेज गति से आ रहा ट्रक MP06HC1963 स्पीड ब्रेकर पर से अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक चावल लेकर खंडवा से पिपरिया जा रहा था। दुर्घटना में ड्राइवर को थोड़ी चोट आई है। बता दे कि जो स्पीड ब्रेकर बने है, वह रोड पर वो दूर से नजर नहीं आते है, जिसकी वजह से अक्सर लोगों को परेशानी होती ही रहती है। ग्रामीण सुभाष झारिया ने बताया कि पहले भी स्पीड ब्रेकर पर दुर्घटनाए हो चुकी है।