नर्मदापुरम/प्रदीप गुप्ता/प्रदेश में नवीन आबकारी नीति लागू किए जाने पर मुख्यमंत्री का अभिनंदन एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम नगर पालिका परिषद द्वारा सातरास्ता पर आयोजित किया गया। वहीं दूसरी ओर कायाकल्प अभियान के अंतर्गत स्वीकृत कार्य जुमेराती काली मंदिर से मंगलवार घाट तक बी.टी रिन्यूवल कोट कार्य 7.80 लाख, सेंट्रल बैंक सेठानी घाट द्वारकाधीश मंदिर से झंडा चौक तक सी.सी रिन्यूवल कोट कार्य 36.27लाख, ग्वालटोली रेलवे स्टेशन से पानी की टंकी से हरदा रोड तक सी.सी रिन्यूवल कोट कार्य 38.77 लाख, सराफा चोक से राजघाट रोड सी.सी रिन्यूवल कोट कार्य 71.19 लाख, हरदा रोड से टेंचिग ग्राउंड से बी केबिन रेलवे फाटक तक सी.सी रिन्यूवल कोट कार्य 63.46 लाख, बालागंज फूटा कुआ से दशहरा मैदान सब्जी बाजार से अंकुर क्लब तक सी.सी रिन्यूवल कोट कार्य 36.88 लाख।
कायाकल्प अभियान में मुख्यरुप से मध्यप्रदेश तैराकी संघ प्रदेश अध्यक्ष पियूष शर्मा , श्रीमति नीतू महेंद्र यादव अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद अभय वर्मा, पार्षद बिंदिया माझी, पार्षद सिमरन रैकवार, पार्षद राजेंद्र उपाध्याय, पार्षद रेखा यादव , रोहित गौर, अर्पित मालवीय, पार्षद बंटी परिहार, पार्षद राहुल गौर, पार्षद नरेंद्र पटेल, पार्षद दुर्गेश चौधरी, समर्थ चौरसिया, सौरव यादव, जतिन यादव, भवानी गौर, सीएमओ नवनीत पाण्डे उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722