नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता / शासकीय नर्मदा महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों का सात दिवसीय विशेष शिविर दिनांक 22 /02/2023 से 28/02 /2023 तक गोद ग्राम जासलपुर में लगाया जा रहा है।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओ. एन. चौबे ने झंडा दिखाकर महाविद्यालय से राष्ट्रीय सेवा योजना दल को रवाना किया।
विशेष शिविर के शुभारंभ अवसर पर ग्राम के सरपंच श्रीमती नील दीपक मेहरा एवं एकीकृत शासकीय महाविद्यालय के प्रधान पाठक मनोहर गोलिए एवं बिनया पाओगी, नंदकिशोर रघुवंशी, श्रीमती पुष्प लता एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वर्मा, डॉ. एस. के. दिवाकर, डॉ. महेश मानकर एवं स्वयंसेवक ओमप्रकाश , शिवम सैनी , वैष्णवी सागोरिया, सेल्जा राजपूत, नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक साहिल तिलोटिया के साथ-साथ शिविर में भाग ले रहे सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722