नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /स्वच्छता के जनक रजक समाज के आराध्य राष्ट्र संत श्री गाड़गे बाबा की 147 वीं जन्म जयंती भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय नर्मदापुरम में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत संत गाड़गे बाबा के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर हुई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा संभागीय कार्यालय मंत्री हंस राय , जिला कोषाध्यक्ष लोकेश तिवारी , रजक समाज जिलाध्यक्ष महेश बाथरे उपस्थित रहे। इस अवसर पर भाजपा नगर मंत्री मनीष परदेशी ने कहा कि संत गाड़गे ने सबसे पहले स्वच्छता की अलख जगाई थी। उन्होंने समाज को संगठित करने के साथ कुरीतियों को मिटाने के लिए देशभर में जनजागरण अभियान चलाया था। जिला मीडिया प्रभारी अमित महाला ने बताया कि भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने पिछड़ा वर्ग मोर्चा और अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा रजक समाज के साथ पार्टी मुख्यालय पर संत गाड़गे जयंती मनाने का निर्णय लिया था। इसी क्रम में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल , भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक दिनेश तिवारी , भाजपा कार्यालय मंत्री प्रशांत दीक्षित , अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष महेश बाबरिया , राहुल पटवा , देवू यादव , राजेश रायकवार , सुनील रबूदा सहित रजक समाज के कैलाश कन्नौजिया , वीरेंद्र तिलोटिया , चंद्रभान कन्नौजिया , अमित मालवीय , अशोक परदेशी , मुन्नालाल रजक , रमेश मनवारे , राजू आसरे , हरि सेवरिया सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी व रजक समाज सदस्य उपस्थित रहे।