हरदा ब्रेकिंग न्यूज़
हरदा से अब गांव खुर्द की ओर आ रहे खाली ट्रैक्टर ट्राली अबगांव खुर्द के पास बनी पुलिया से नीचे गिर कर खेत में जा गिरा । ग्रामीणों ने जानकारी देते बताया की घटना लगभग 4 बजे के आस पास अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पुलिया से नीचे खेत में जा घुसा ट्रैक्टर का स्टेरिंग नीचे गिरने से टूट चुका है। खेत में विद्युत लाइन के पोल भी लगे थे यदि ट्रैक्टर पोल से टकरा जाता तो चिंगारी से फसल जलने का नुकसान भी था। इधर ड्राइवर नशे की हालत में दिख रहा था। वही ड्राइवर बाल बाल जिसमे कोई चोट नहीं आई है।