नर्मदापुरम / प्रदीप गुप्ता / विधायक प्रतिनिधि कपिल मीना द्वारा जिला चिकित्सालय में कायाकाल्प हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। उपस्थित सिविल सर्जन डॉ. सुधीर विजयवर्गीय द्वारा मेल सर्जिकल वार्ड में हो रहे कायाकल्प के बारे में जानकारी दी गई एवम मेल सर्जिकल वॉर्ड इंचार्ज नर्सिंग स्टाफ द्वारा निरीक्षण कराया गया।