Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /नर्मदा वेयर हाउस ग्राम बरन्डुआ में नर्मदा प्रसाद साहू डोगरबाडा वालो द्वारा नर्मदा वेयर हाऊस के शुभारम्भ के उपलक्ष्य में आयोजित गीता महापुराणकथा व्यास श्री श्री शिवांशु जी महाराज नेपाल वाले एवं दिल्ली की झांकी टीम जो भगवान के चरित्र का नृत्यों के द्वारा प्रस्तुति कर समस्त क्षेत्रवासियों को भक्ति का रस पान करा रहे हैं। आस पास क्षेत्र के एवं दूर-दराज से अधिक से अधिक श्रद्धालु पधार रहे हैं एवं भक्ति का रसपान कर रहे हैं। कल अंतिम दिवस है। आयोजक ने सभी धर्मप्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में पधार कर अंतिम दिवस की कथा का रसपान करने का निवेदन किया एवं प्रसादी ग्रहण करें।