प्रदीप गुप्ता / सर्प मित्र रवि टंडन ने बताया कि आज सुबह ज़िन्द बाबा स्थित ओमकार मैरिज गार्डन से सूचना मिली कि एक बहुत ही बड़ा सांप गार्डन में आ गया है। जिसे तुरंत पहुंच कर सुरक्षित रेस्क्यू किया। सर्प मित्र रवि ने बताया कि सांप धामन प्रजाति का था जो कि नॉन वेनेमस होता है, जिसकी लंबाई लगभग 8 फ़ीट 11 इंच थी। बता दें कि जहां भी सर्प निकलने की सूचना मिलती है। सर्प मित्र रवि टंडन अपनी टीम के साथ पहुंचते हैं और सर्प का सुरक्षित रेस्क्यू कर लोगों को भय मुक्त करते हैं।