सीवनी मालवा,,,,
भिलट देव उप स्वास्थ्य केंद्र सचिव की लापरवाही का चढ़ा भेज ,,,,मरीजों को आने-जाने में हो रही है दिक्कत
संवाददाता अरुण कश्यप
सीवनी मालवा
सिवनी मालवा के ग्राम भिलट देव मैं बने उप स्वास्थ्य केंद्र के सामने सचिव की लापरवाही के कारण मरीजों को आने-जाने में लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सचिव सज्जन सिंह गौर से जब मीडिया ने वार्तालाप की तो सज्जन सिंह गौर ने आनाकानी करते हुए बताया कि जल्द ही उप स्वास्थ्य केंद्र के सामने से मालवा ईट एवं बिल्डरों को हटा दिया जाएगा भीलट बाबा उप स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य कर्मी शीला मसकोले से मीडिया ने बात की तो शीला मसकोले ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 2 महीने से उप स्वास्थ्य केंद्र के सामने सचिव ने निर्माण कार्य के लिए ईट एवं बॉर्डर डालकर रखे हैं लेकिन अभी तक ना तो निर्माण कार्य शुरू किया गया है नाही मीठे एवं बिल्डरों को हटाने का कार्य किया गया है जबकि दो महा पहले ही सचिव को इस बात की जानकारी दे दी गई थी इसके बावजूद भी सचिव सज्जन सिंह गौर की लापरवाही से आज तक आसपास के क्षेत्र के मरीज परेशान हो रहे हैं लेकिन सज्जन सिंह गौर की ओर से कोई भी उचित कार्य नहीं किया गया है वही भिलट देव जो की बहुत ही पुराना मंदिर है प्राचीन काल मंदिर होने के कारण यहां पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेले का आयोजन किया गया है हजारों की संख्या में यहां पर लोग आकर मंदिर का दर्शन करते हैं एवं पूजा अर्चना भी की जाती है हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते जाते हैं एवं मुख्य मार्ग होने के कारण आए दिन भारी वाहन भी निकलते हैं एवं दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं भिलट देव मंदिर एवं मेले का शुभारंभ आज ही हुआ है लेकिन उप स्वास्थ्य केंद्र के सामने की व्यवस्था के लिए जनपद पंचायत सिवनी मालवा के द्वारा कोई भी उचित कार्य नहीं किया है जनपद पंचायत सिवनी मालवा की घोर लापरवाही से आसपास के क्षेत्र आम जनता परेशान हो रही है सचिव को पूरी जानकारी होने के बावजूद भी कार्य को ना करने को लेकर लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है प्रदेश मीडिया प्रभारी अरुण कश्यप ने जब सचिव सज्जन सिंह गौर से बातचीत की तो सज्जन सिंह गौर ने आनाकानी एवं टालमटोल करते हुए जवाब दिया एवं कार्य को शीघ्र से शीघ्र कराने का भरोसा दिया
सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर