सीवनी मालवा
आरक्षक अजय बामने का जन्मदिन थाना सिवनी मालवा में मनाया गया केक काटकर सभी ने बधाइयां दी
संवाददाता अरुण कश्यप
सीवनी मालवा
सिवनी मालवा थाने में पदस्थ आरक्षक अजय बामने का जन्मदिन थाना सिवनी मालवा में केक काटकर मनाया गया थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज हमारे थाने में पदस्थ आरक्षक अजय बांधने का जन्मदिन है इसी खुशी में समस्त पुलिस बल एवं थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला की मौजूदगी में केक काटकर एवं अजय बामने को केक खिलाकर सभी पुलिसकर्मियों ने जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामना दी इस अवसर पर थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला ने कहा कि यह हमारा परिवार है इन्हीं के साथ में हमारे खुशी और गम बांटे जाते हैं एवं साथ में कार्य करने से हम सब एक ही परिवार में जुड़ जाते हैं इसीलिए परिवार के छोटे बड़े हर सदस्यों की खुशी का ध्यान रखना हमारा भी करतब होता है किसी को ध्यान में रखते हुए आज थाना सिवनी मालवा में केक बनवा कर आरक्षक का जन्मदिन मनाया गया इस अवसर पर सिवनी मालवा थाने के समस्त पुलिस कर्मी मौजूद रहे एवं अजय मामले को आपस में बधाई एवं शुभकामना दी गई
सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर