थाना सिवनी मालवा पुलिस द्वारा अवैध देशी पिस्टल के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया
सिवनी मालवा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया
संवाददाता अरुण कश्यप
जिला होशंगाबाद तहसील सिवनी मालवा सीवनी मालवा,,,,
पुलिस अधीक्षक जिला नर्मदापुरम् एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला नर्मदापुरम के निर्देशन मे तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिवनी मालवा थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला के नेतृत्व में थाना सिवनी मालवा पुलिस द्वारा अवैध हथियार (देशी पिस्टल ) जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है।
घटनाक्रमः- दिनांक 20/04/2023 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक लड़का काले रंग की टी-शर्ट एवं काले रंग का लोवर पहने हुये जिसके पास जामूनी रंग की हीरो-हॉण्डा मोटरसायकल है जो बी जमानी गाँव के आस-पास घूम रहा है जिसके पास एक देशी पिस्टल है जो अपराध करने की नियत से सिवनी मालवा जाने वाला है। सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी द्वारा तुरन्त पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर द्वारा बताये स्थान खरार गाँव के आगे माता माई मंदिर के पास पुलिस टीम द्वारा पहुंच कर घेराबंदी की गई जहाँ कुछ समय बाद मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिया से मिलता-जुलता एक लड़का जामुनी रंग की हीरो हॉण्डा मोटरसायकल से आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस स्टॉफ एवं रहागीर गवाहन की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा जिसने नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम नरेन्द्र पिता गंभीर सिह रघुवंशी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बी जमानी बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके लोवर की दाहिनी जेब मे एक देशी पिस्टल मिला जिससे उक्त पिस्टल के संबंध में वैध लायसेंस मांगा गया जो आरोपी नरेन्द्र द्वारा कोई भी वैध लायसेंस या दस्तावेज नहीं होना बताया, जो मौके से उक्त पिस्टल को जप्त कर थाने लाये एवं आरोपी नरेन्द्र रघुवंशी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 216/2023 धारा 25 बी आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी-
नरेन्द्र पिता गंभीर सिंह रघुवंशी उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम बीजमानी
तरीका वारदात
अवैध आग्नेय शस्त्र रखना
जप्ती-
1. लोहे की देशी पिस्टल किमती करीब 10 हजार रूपये
2. मोटरसायकल क्रमांक MP05AM9756 हीरो हॉण्डा सी. डी. डॉन
पुलिस टीम
थाना प्रभारी सिवनी मालवा, गौरव सिंह बुंदेला, उप निरिक्षक प्रवीण मालवीय, आरक्षक 54 संदीप, आरक्षक 334 अतुल, आरक्षक 55 अशोक मीणा, आरक्षक 830 राहुल राजपूत की विशेष भूमिका रही।
सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर