इटारसी । जिला सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित भगवान परशुराम जी के प्रगटोत्सव समारोह के तहत शनिवार को नगर शाखा द्वारा पालकी यात्रा निकाली गई। दूसरी लाइन परशुराम भवन से प्रारंभ यात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए परशुराम भवन में संपन्न हुई। इस अवसर पर भगवान परशुराम जी की सुंदर मूर्ति को पालकी में सजाया गया था। हाथों में डमरू और मंजीरे लेकर विप्र युवाओं एवं विद्वानों ने जय-जय परशुराम के जयघोष लगाए। ढोल ढमाकों की धुन पर युवाओं ने जमकर नृत्य भी किया। पालकी यात्रा से पूर्व अक्षय तृतीया के अवसर परशुराम भवन में भगवान परशुराम जी का पूजन अभिषेक किया गया। पंडित प्रभात शर्मा के नेतृत्व में विधि विधान से भगवान का पूजन अर्चन किया गया।
वाहन रैली निकली गई :-
प्रगटोत्सव समारोह के तहत आज शाम 4 बजे सीपीई खेड़ापति मंदिर पुरानी इटारसी से युवाओं द्वारा वाहन जागरण रैली निकाली गई, जिसने पूरे शहर का भ्रमण किया। समाज के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा ने बताया कि मुख्य समारोह 24 अप्रैल को रहेगा, जिसमें शाम 4 बजे परशुराम भवन से भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी, मुख्य मार्गो से होते हुए फ्रेन्डस स्कूल में यात्रा संपन्न होगी, यहां समाज की होनहार प्रतिभाओं काे विप्र शिरोमणि सम्मान से नवाजा जाएगा।
इधर नेहरूगंज शीतला मंदिर में विराजी भगवान परशुराम जी की प्रतिमा का पूजन अभिषेक भी अक्षय तृतीया के अवसर पर किया गया। पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर पुण्यलाभ अर्जित किया।