बानापुरा
पत्रकार संघ एवं मां नर्मदा जल सेवा समिति रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ के द्वारा बानापुरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पानी एवं कोल्ड ड्रिंक पिलाया गया
संवाददाता अरुण कश्यप
बानापुरा
सिवनी मालवा की नगरी बानापुरा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ एवं रेलवे प्रबंधक से अनुमति लेकर रेलवे स्टेशन बानापुरा मैं पत्रकार संघ एवं मां नर्मदा सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा यात्रियों को ठंडा पानी एवं कोल्ड ड्रिंक पिलाया गया पत्रकार संघ एवं मां नर्मदा जल सेवा समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 11 वर्षों से हर आने जाने वाली गाड़ियों पर गर्मियों के मौसम में यात्रियों को पीने का पानी दिया जाता है एवं दूरदराज से सफर कर रहे यात्रियों को पानी पिलाने का काम किया जाता है मां नर्मदा जल सेवा समिति के साथ मिलकर आज पत्रकार संघ सिवनी मालवा ने भी आने जाने वाली गाड़ियों में बैठे यात्रियों को ठंडा जल एवं कोल्ड ड्रिंक पिलाया गया इस कार्य में मुख्य रूप से नंदकिशोर व्यास श्रीमती ज्योति व्यास राम शंकर दुबे शेखर बाथव,, राम मोहन राठौर उमेश गौड राम शर्मा आशिक खान दीपक गायकवाड राकेश सरेआम मनोज गनगौरे शहीद खान मंसूरी गणेश गौर शुभम केवट मुकेश अग्रसेन राजेश ठाकुर अंजू पधारिया राजा नागेश्वर वरुण चंद्रवंशी फिरोज खान अरुण कश्यप आरपीएफ मनोज गौर एवं समस्त आरपीएफ स्टॉप मौजूद रहा
सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर