नशे में धुत डंपर चालक ने सड़क पर काम करने वाले मजदूरों को मारी टक्कर एक की मौके पर मौत दो घायल
संवाददाता अरुण कश्यप
सिवनी मालवा तहसील के ग्राम दतवासा झिल्लाय मार्ग पर एक तेज गति से आ रहे डंपर ने सड़क पर काम कर रहे 3 मजदूरों को टक्कर मार दी। वह आगे जाकर मुरम के ढेर से टकरा गया। पूरी घटना में एक महिला की मौत हो गई, वहीं 2लोग घायल हैं। घटना के बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनी मालवा लाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।ग्रामीणों ने बताया कि डंपर चालक शराब के नशे में धुत्त था,जिससे उससे डंपर चल नहीं पा रहा था। वह महिलाओं को टक्कर मारते हुए निकल गया। वहीं आगे जाकर अनियंत्रित होकर मुरम के ढेर से टकरा गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के काम करने वाले मजदूर दौड़कर पहुंचे और डंपर चालक को पकड़ लिया।पूरी घटना झिल्लाय चौकी रोड से दतवासा रोड पर चल रहे निर्माण कार्य की है, जहां तेज गति से आ रहे डम्पर चालक ने काम कर रहे मजदूरों को टक्कर मार दी थी। मौके पर तुरंत एक महिला की मौत हो गई और 2 महिलाएं घायल हो गए।दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय निजी वाहन से ले जाया गया। नशे में धुत्त ट्रक ड्राइवर को सिवनी मालवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। ट्रक ड्राइवर मनोज मालवीय उराड़ी का बताया जा रहा है। मृतक का नाम पार्वती धुर्वे बताया जा रहा है, जो जुन्नारदेव थाना तहसील तामिया की बताई जा रही है। 2 घायल चीरापाटला की बताई जा रही है। जंपर क्रमांक एमपी 05 जी 8554 को थाने लाया गया डायल हंड्रेड पर घटना की जानकारी मिलते ही डायल हंड्रेड घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ा एवं ट्रक को थाने लाया गया
सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर