*140 देसी मदिरा प्लेन क्वार्टर,,,,लगभग 14000 रुपये किमत की,,, आरोपी गिरफ्तार किया*,
संवाददाता अरुण कश्यप
सीवनी मालवा
सीवनी मालवा थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 27/4/2023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की रेलवे पुलिया के पास ग्राम धामनी में एक व्यक्ति अवैध देशी मदिरा शराब बेचने के लिए खड़ा है जो मुखबिर द्वारा बताए हुए स्थान पर पहुंचकर देखा जहां एक व्यक्ति सफेद बोरी लिए खड़ा था जिसे पकड़ कर उस बोरी की तलाशी ली गई जिसमें 140 देसी मदिरा प्लेन के क्वार्टर कीमती लगभग ₹14000 मिले जिसके पास शराब रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं थे जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम दिलीप पिता बलवान सिंह राजपूत उम्र 29 साल निवासी ग्राम धमनी का बताया जो दिलीप से उक्त देसी प्लेन मदिरा के क्वार्टर जप्त कर थाने पर अपराध क्रमांक 225/2023 धारा 34(1) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया ।
सीवनी मालवा से अरूण कश्यप की खास खबर