केंद्रीय विद्यालय सिवनी मालवा केस शिक्षक ने छात्र-छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार किया ,,, एसडीएम अनिल कुमार जैन से की शिकायत
संवाददाता अरुण कश्यप
सिवनी मालवा
सिवनी मालवा केंद्रीय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने केंद्रीय विद्यालय शिक्षक विकास मेसराम पर आरोप लगाते हुए बताया कि शिक्षक ने छात्र छात्राओं के साथ में अभद्र व्यवहार किया है एवं परीक्षा में फेल करने की भी शिक्षक ने धमकी दी है छात्र गौरव मालवीय एवं छात्रा पायल रघुवंशी केंद्रीय विद्यालय सिवनी मालवा में 11वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं हैं उन्होंने तहसील कार्यालय पहुंचकर एस डी एम अनिल कुमार जैन को जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षक ने हमारे साथ में अभद्र व्यवहार किया है एवं परीक्षा में फेल करने की धमकी भी पहले दे चुके हैं और हम एक विषय में उन्होंने हमें फेल कर दिया है जिससे कि हमारे पढ़ाई पर एवं हमारे अंको पर प्रभाव पड़ा है एवं हमारे भविष्य को इस शिक्षक से खतरा है छात्र छात्राओं ने मांग की है कि शिक्षक को जल्द से जल्द विद्यालय से हटाया जाए एवं जिस विषय में वह फेल हुए हैं उनकी दोबारा एवं कॉपियों की जांच पुनः की जाए और हमारे रिजल्ट को सुधारा जाए छात्र छात्राओं ने केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य को भी शिकायत की है एवं प्राचार्य ने भी जांच का भरोसा देते हुए कहा है कि शीघ्र से शीघ्र इस विषय पर एक जांच की जाएगी एवं एसडीएम अनिल कुमार जैन ने भी इस विषय को संज्ञान में लेते हुए जांच का भरोसा दिया है एवं निष्पक्ष जांच की जाएगी छात्र छात्राओं के पालक भी आवेदन के समय मौजूद रहे एवं उनका भी कहना है कि हमारे बालक बालिकाओं के साथ में शिक्षक का अभद्र व्यवहार निर्दलीय है इस प्रकार के शिक्षक को तुरंत ही विद्यालय से हटाया जाए एबीवीपी संगठन के लोगों ने भी एसी निंदनीय घटना का विरोध किया है एवं निरपेक्ष जांच की मांग की है
बाईट,,, 1 ग्यारहवीं क्लास की छात्रा पायल रघुवंशी
बाईट,,,, 2,, ग्यारहवीं क्लास का छात्र गौरव मालवीय
सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर