आरक्षक ड्यूटी के समय बरसते हुये पानी मे अपनी ड्यूटी करता रहा। यातायात आरक्षक राजकुमार रघुवंशी की ईमानदारी
संवाददाता अरुण कश्यप
नर्मदा पुराण
नर्मदा पुरम वैसे तो हम हर काम के लिए पुलिस को कोसते हैं, लेकिन जब कोई मुसीबत आए तो पुलिस को ही खोजते हैं। धूप हो या बारिश इनके लिए ड्यूटी पहले है। वहीं, ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी काफी मुश्किलों भरी होती है। बिजी सड़कों और वीवीआइपी मूवमेंट के बीच धूप हो या बारिश हर परिस्थिति में ट्रैफिक पुलिस के जवानों को सड़क पर खड़े होकर ही अपनी ड्यूटी निभानी पड़ती है। ट्रैफिक पुलिस की यही कोशिश होती है कि सड़कों पर यातायात सुचारू रूप से चलता रहे।
ऐसा ही नजारा मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम से देखने को मिला। जहां प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान बरसते हुए पानी मे कार से नर्मदापुरम पूर्व मंत्री स्वर्गीय मधुकर राव हर्णे के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शुक्रवार को पहुँचे थे। उस दौरान बीएसएनएल चौराहे पर यातायात पुलिस की तैनाती की गई थी। तेज बारिश में नर्मदापुरम के यातायात थाने में पदस्थ आरक्षक राजकुमार रघुवंशी की ड्यूटी मुख्यमंत्री के काफिले के आगमन में यातायात बाधित न हो इसके लिए लगाई गई थी। आरक्षक ने अपनी ड्यूटी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा पूर्वक की। जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।
आरक्षक ड्यूटी के समय बरसते हुये पानी मे अपनी ड्यूटी करता रहा। यातायात आरक्षक की ईमानदारी से ड्यूटी किए जाने का वीडियो नर्मदापुरम एसपी डॉक्टर गुरुकरन सिंह ने अपने ट्विटर प्लेटफार्म पर शेयर किया है।
नर्मदा पुरम से अरुण कश्यप की खास खबर