स्वर्णकार शिक्षा एवं समाज कल्याण सेवा समिति नगर अध्यक्ष विकास सोनी बनाऐं गए
संवाददाता अरुण कश्यप
सीवनी मालवा
सीवनी मालवा,,विकास बने स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष” सिवनी मालवा नवीन स्वर्णकार शिक्षा एवं समाज कल्याण सेवा समिति नगर इकाई सिवनी मालवा के निर्वाचन चुनाव अधिकारी नर्मदा प्रसाद सोनी द्वारा संवैधानिक प्रक्रिया के तहत संपन्न कराए गए प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार सोनी के निवास पर चुनाव प्रक्रिया आरंभ हुई अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष पद हेतु 1-1 नामांकन प्राप्त हुए जिस पर सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचन हुआ जिसमें विकास सोनी विक्की अध्यक्ष निर्वाचित हुए इसी प्रकार सचिव पद पर जय नारायण सोनी कोषाध्यक्ष पद पर दीपक सोनी निर्विरोध चुने गए जिसकी घोषणा चुनाव अधिकारी द्वारा नर्मदा प्रसाद सोनी द्वारा की गई उसके पूर्व अध्यक्ष पंकज जी सोनी द्वारा अपने भाषण में अपने कार्यकाल में की गई समाज की प्रगति की जानकारी दी गई एवं आभार माना प्रदेश अध्यक्ष द्वारा पंकज जी सोनी के कार्यों की सराहना करते हुए पुष्प हार भेंट किया एवं नए अध्यक्ष विकास सोनी का पुष्प हार से स्वागत करते हुए निर्विरोध निर्वाचन की बधाई दी उपस्थित सभी समाज जनों का आभार मानते हुए निष्ठा से समाज की प्रगति के लिए समर्पित रहने का आश्वासन दिया प्रदेश समिति के पदाधिकारी सहित सैकड़ों स्वर्णकार बंधु उपस्थित थे
सीवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर