*समर्पण ग्रुप शहर के मंदिरों में कर रहा है स्वच्छता अभियान*
संवाददाता अरुण कश्यप
इटारसी
इटारसी,,,दिनांक 30 अप्रैल दिन रविवार को समर्पण ग्रुप इटारसी के सभी सदस्यों ने मिलकर इटारसी बस स्टैंड पार्क में स्थित हनुमान मंदिर एवं संपूर्ण पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया । और पार्क में बैठे हुए यात्रियों से एवं आसपास के दुकानदारों से यह निवेदन किया कि पार्क में गंदगी ना करें कचरा ना फेंके यह हमारे और आपके बैठने का एवं यात्रियों के बस के इंतजार करने का स्थान है इसे साफ और स्वच्छ बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें। बस स्टैंड पार्क में स्थित एक यात्री मोहन यादव जो सिवनी जा रहे थे उन्होंने कहा कि ऐसे ग्रुप हर शहर में होने चाहिए और शहर वासियों को इनको पूर्ण सहयोग करना चाहिए। समर्पण ग्रुप में पार्क की सफाई करने के बाद नगरपालिका के स्वच्छता सभापति राकेश जाधव जी से निवेदन किया कि पार्क में डस्टबिन लगाए जाएं। ताकि लोग कचरा इधर-उधर ना फेंके डस्टबिन का उपयोग करें और पार्क को स्वच्छ रखा जा सके। इसपर राकेश जाधव जी ने सहर्ष ही इसमें अपनी सहमति प्रदान की और कहा इस शीघ्र किसी पार्क में एवं बस स्टैंड पर अन्य स्थानों पर भी डस्टबिन लगाए जायेंगे। आज मन की बात कार्यक्रम के 100वे एपिसोड में भी हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा भी स्वच्छता को लेकर बात कही गई। समर्पण ग्रुप भी निरंतर स्वच्छता के लिए कार्य कर रहा है। नागरिकों से अपील कर रहा है एवं इसके साथ ही समर्पण ग्रुप के सदस्य आम नागरिकों से अपील कर रहे हैं कि वह पुरानी पुस्तकें हमें उपलब्ध कराएं ताकि उन्हें जरूरतमंद छात्रों तक पहुंचाया जा सके। इस अवसर पर समर्पण ग्रुप से आशीष भदौरिया (मासाब) , राजेश (पप्पू) चौधरी , अंकित राठौर, गिरधारी चौरे, गुड्डू सराठे, मोहनदास काकरे, दीपकांत पटेल, मुकेश एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।