*समर्पण ग्रुप ने गोकुलधाम हनुमान मंदिर में किया श्रमदान*
संवाददाता अरुण कश्यप
इटारसी
इटारसी दिनांक 07 मई दिन रविवार को समर्पण ग्रुप इटारसी के सभी सदस्यों ने मिलकर पुरानी इटारसी में वर्मा कॉलोनी के पास गोकुलधाम हनुमान मंदिर में एवं पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया । मंदिर परिसर में पार्क में पक्षियों की दाना- पानी के पात्र लगाए। आसपास के रहवासियों एवं दुकानदारों से यह निवेदन किया कि पार्क में गंदगी ना करें, कचरा ना फेंके। यह हमारे और आपके बैठने का स्थान है इसे साफ और स्वच्छ बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें। और ग्रुप ने अपील भी छपवाई है जिसे ग्रुप के सदस्य साफ सफाई के बाद, आसपास लगाते है। पार्क में अपनी नियमित सेवाएं प्रदान करने वाले बीके दुबे (रिटायर्ड बैंक कर्मचारी) उन्होंने कहा कि समर्पण ग्रुप बहुत अच्छा काम कर रहे है और शहर वासियों को इनको पूर्ण सहयोग करना चाहिए। समर्पण ग्रुप का कार्य देखकर में खुद इस ग्रुप से जुड रहा हूं। और अपनी सहभागिता भी प्रदान करूंगा। आगामी शनिवार 13 मई को शाम 7 बजे मंदिर परिसर में समर्पण ग्रुप द्वारा भजन एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। समर्पण ग्रुप भी निरंतर स्वच्छता के लिए कार्य कर रहा है। नागरिकों से अपील कर रहा है एवं इसके साथ ही समर्पण ग्रुप के सदस्य आम नागरिकों से अपील कर रहे हैं कि वह पुरानी पुस्तकें हमें उपलब्ध कराएं ताकि उन्हें जरूरतमंद छात्रों तक पहुंचाया जा सके। वार्ड पार्षद एवं नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत ने उपस्थित होकर समर्पण ग्रुप के कार्यों की सराहना की और उन्हें को बधाई दी। इस अवसर पर समर्पण ग्रुप से आशीष भदौरिया (मासाब) , राजेश (पप्पू) चौधरी , अंकित राठौर, गिरधारी चौरे, गुड्डू सराठे, रोहित सनस, रामबाबू सिंह राजपूत, मोहनदास करारे, आशीष पटेल, मुकेश दास एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।
इटारसी से अरुण कश्यप की खास खबर