पगढाल के पास नहर में शनिवार सुबह एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला
संवाददाता अरुण कश्यप
सीवनी मालवा
सिवनी मालवा तहसील में ग्राम पगढाल के पास नहर में
शनिवार सुबह एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला। इसकी
सूचना लोगों ने शिवपुर पुलिस को दी। शिवपुर थाना प्रभारी
संजीव पवार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव
को बाहर निकलवाया। पुलिस को युवक की जेब से कुछ रुपए
है। शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनी
मालवा भेजा जाएगा।
थाना प्रभारी संजीव पवार ने बताया कि शव की तलाशी लेने
पर ऐसा कुछ भी नहीं मिला है, जिससे पहचान हो सके।
मृतक
के शर्ट पर “राज टेलर इटारसी” लिखा हुआ है। पुलिस
ने पहचान के लिए आसपास के थाने में फोटो भेज दिए हैं।
सोशल मीडिया पर भी फोटो डाल दी है। पुलिस ने अपील की
है कि व्यक्ति को पहचानते हैं, तो शिवपुर थाने में या मोबाइल
नंबर 9753322245 पर जानकारी दे सकते हैं।
नहर में शव तैरने की सूचना मिली। शव को आसपास के
लोगों की मदद से बाहर निकलवाया। युवक की उम्र लगभग
40 साल लग रही है। उसने सफेद चेक वाला शर्ट पहना
हुआ है। युवक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान
नहीं मिले हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि
युवक की डूबने से ही मौत हुई है। मौत के असल कारणों का
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ही खुलासा होगा।
सिवनी मालवा अरुण कश्यप की खास खबर