नर्मदा समय, डॉ प्रताप सिंह वर्मा
इटारसी : शहर में जब भी कहीं किसी का फोन आता है तो नर्मदा पुरम के व्यवसाय एवं पत्रकार प्रदीप गुप्ता अपने व्हाट्सएप ग्रुप एवं अन्य ग्रुपों पर जिस जरूरतमंद को ब्लड की जरूरत रहती है उसका अटेंडर का नंबर डाल देते हैं एवं रक्तदाता उनसे संपर्क कर रक्तदान करते हैं और अगर रक्त नहीं हो पता हैं तो स्वयं भी रक्तदान कर देते हैं। मंगलवार को उन्होंने एक पेशेंट को एक यूनिट रक्त दान किया है। बता दे कि प्रदीप गुप्ता नर्मदा समय समाचार पत्र के जिला ब्यूरो भी हैं। श्री गुप्ता ने बताया कि उन्होंने अभी तक 6 बार रक्तदान कर चुके हैं। श्री गुप्ता ने युवाओं को संदेश दिया कि वह रक्तदान अवश्य करें जिससे किसी की जान बचाई जा सकती है।