टीकमगढ़। जिले में पर्यावरण संरक्षण को लेकर पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में पुलिस द्वारा जिला स्तरीय पर्यावरण सरंक्षण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सभी थाना ,चौकी प्रभारियों द्वारा उक्त अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण किया जा रहा है ।पर्यावरण संरक्षण अभियान अंतर्गत दिनांक 24 जून 2025 को पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा थाना दिगोड़ा परिसर में वृक्षारोपण कर जन-जागरूकता का संदेश दिया गया।
इस अभियान का उद्देश्य जिले के समस्त थाना,चौकी परिसरों सहित सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करना, पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखना एवं नागरिकों में प्रकृति के प्रति उत्तरदायित्व की भावना विकसित करना है। पुलिस अधीक्षक मंडलोई ने इस अवसर पर कहा कि वृक्षारोपण केवल एक कार्य नहीं बल्कि भविष्य की रक्षा हेतु किया गया संकल्प है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण, जलवायु असंतुलन एवं प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए वृक्ष ही सबसे कारगर उपाय हैं। छोटे-छोटे प्रयास, जैसे प्रत्येक व्यक्ति द्वारा एक वृक्ष का रोपण एवं संरक्षण, व्यापक बदलाव की नींव रख सकते हैं। श्री मंडलोई ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को गति दें तथा स्थानीय नागरिकों को भी इस अभियान से जोड़ें। वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित आमजन को संबोधित करते हुए उन्होंने अपील की कि प्रत्येक नागरिक कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसका संरक्षण सुनिश्चित करें। यह न केवल पर्यावरण के लिए, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए भी एक सच्ची सेवा होगी। इस अवसर पर एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम,थाना प्रभारी उप निरीक्षक संदीप सोनी,थाना दिगोड़ा का समस्त पुलिस बल, जनप्रतिनिधिगण, पत्रकार बंधु एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और इस अभियान में सक्रिय सहभागिता की। पुलिस का यह जिला स्तरीय अभियान पर्यावरणीय चेतना का वाहक बनते हुए समाज को प्रकृति से जोड़ने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। इसी दौरान पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने क्षेत्र की जनता जनार्दन के साथ जन संवाद किया इस मौके पर क्षेत्रवासी आमजन जनता जनार्दन मौजूद रही जहां पुलिस अधीक्षक ने जागरूकता को लेकर सकारात्मक विचार व्यक्त किये।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722