नर्मदापुरम / ग्वाल नर्मदा सेना का नियमित साप्ताहिक माँ नर्मदा स्वच्छता एवं जागरुकता अभियान के तहत ग्वाल नर्मदा सेना के सदस्यों ने सेठानी घाट के बाजू से श्री काले महादेव मंदिर घाट पर बहुत अधिक मात्रा में फैले कचरे एवं कचरे के ढेरों को हटाकर घाट पर अपने चिरपरिचित अंदाज में साफ सफाई की। माँ नर्मदा के जल से भी दूषित सामग्री एवं अन्य प्रकार का कचरा पॉलीथीन बाहर की, ग्वाल नर्मदा सेना के अध्यक्ष मोहन यादव, संयोजक धनराज यादव, नरेन्द्र पटैल, सुनील यादव पप्पू भैया, ललित मोहन यादव, भूपेन्द्र यादव एवं सुनील यादव ने बताया ग्वाल समाज के सदस्य बर्षों से हर मौसम में माँ नर्मदा के घाटों पर सप्ताह में एक बार नियमित स्वच्छता एवं जागरुकता अभियान चला रहे हैं।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722