रानी अवंती गरबा ग्रुप में स्वर्णिम योगदान एवं पढ़ाई में अव्वल रही है श्वेता मिर्धा
नर्मदापुरम : नर्मदापुरम जिले की उभरती हुए प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कौशल श्री विकास समिति ने शगुन प्राइड गार्डन नर्मदापुरम में सम्मान समारोह आयोजित किया । कार्यक्रम शुभारंभ मुख्य अतिथि कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह एवं विशिष्ट डॉ अतुल सेठा ने दीप प्रज्वलित कर किया । इटारसी की रानी अवंती विद्या निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा दसवीं की होनहार छात्रा श्वेता मिर्धा पिता सुनील मिर्धा को स्कूल प्राचार्य डॉ प्रताप सिंह वर्मा के साथ ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
श्वेता ने दसवीं की परीक्षा 85% अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी साथ ही रानी अवंती गरबा ग्रुप में उनका योगदान उत्कृष्ट रहा है । कार्यक्रम के आयोजक सतीश बिल्लोरे सर द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन नियम पूर्वक मेहनत कर प्राप्त करने की ठान ले तभी सफलता हासिल होगी। विद्यार्थियों ने प्रतियोगी परीक्षाएं, सिविल सर्विसेज, आई ए एस की तैयारी किस प्रकार के अध्यापन करके करें कलेक्टर महोदय से पूछा जिसका जवाब उन्होंने विस्तार पूर्वक बच्चों को समझा कर दिया।